सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

बिखरते उम्मीद

उम्मीदों की गांठ बाँधे, मंज़िल को चल दिये साधे, टूटता , बिखरता, तड़पता हुआ फरेब की गलियों से होता पहुंचा हुँ तुम्हारे पास, और तुम कहती हो तुम किसी काम से नही । तमाम उम्र, खुद को झोंक दिया इश्क़ की भट्टी में, घूमता रहा तेरे इर्द-गिर्द तितलियों की तरह, और तुम कहती हो किसी काम के नही । कभी जो तुम्हे अकेला छोड़ गए थे सब बस सहारा बना था मैं , अजनबी होकर भी अपना माना था तुम्हें और तुम कहती हो किसी काम के नही । ~~मिन्टू

राहें - ज़िन्दगी की

कभी टूटते तो कभी जूझते हालातो से, कभी झड़ते तो कभी बिखरते उम्मीदों से, सीखा है बहुत कुछ इन सब राहों से, क्या कभी तुम भी आओगी इन राहों पर अपने कोमल पाँव लेकर ? तुम्हारे लिए भी तो गया हुँ इन राहों से आँसुओ के साथ, टूटते जज़्बातों के साथ बदनामियों  के साथ... क्या कभी तुम भी आओगी इन राहों पर अपने कोमल पाँव लेकर ? नाउम्मीदी से , नफ़रतों से , सुनापन से गहरा नाता रहा है, जो इन राहों को सजाए रखता है, क्या कभी तुम भी आओगी इन राहों पर अपने कोमल पाँव लेकर ? ~~~मिन्टू

शहर की ओर

मिट्टी की गलियों से होकर संक्रिर्ण पक्की गलियों तक जाना है जिसे लोग 'फर्श से अर्श' तक के नाम से जाना है, बाधाएं आएंगी  टांगे खीची जाएगी, मगर कछुए की चाल ही सही मुझे मिट्टी की गलियों से होकर संक्रिर्ण पक्की गलियों तक जाना है । ~~~~मिन्टू

शहर में गांव

ये गांव की दौलत आज शहरों में घुमक्कड़ी कर रही है लोग कहते है हमारा गांव मिट रहा है गांव के बचपन की दौलत समेटे हुए,  शहरों में उसको लुटाना कितना अच्छा होता है ना , जो मन मे दबाए इच्छा को आज निकलते देख रहा हूं जो शर्म से अंदर दफ़्न ख्वाइश है, उसे रोड पर उतरते देख रहा हूँ जो कभी गांव में खेला करता था वो ख़्वाब आज शहर में देख रहा हूँ तो ये तो अच्छा ही है ना, देखो न , ये मासूमियत को क्या पता कि ये बैंगलोर की सड़कों पर गांव के रंग बिखेर रहा है, कितनों की यादें ताज़ा कर रहा है सबसे अलग, मग्न होकर निकल रहा है ये तो अच्छा है ना गांव की दौलत शहरों में घुम्मकड़ी कर रही है। ~~~मिन्टू Pic- sarita sail

तेरी ओर

न जाने क्यूँ न चाहते हुए भी खिंचा चला आ रहा तेरी ओर, अपनी मंज़िल से भटकता हुआ, ठोकर खाता हुआ, कुछ अल्फ़ाज़ निकालते हुए, तो कुछ रचना करते कविताओं की जो अक्सर तेरे होने का सवाल छोड़ जाता है । ~~मिन्टू

माँ प्रेम 5

-तुम छोड़ गई माँ उस आँगन में,  जिसे  सजाया था, जिसे सींचा था अपने कर्मो से, अपने बलिदान से, अपने अश्को से, और कह गयी थी मैं न रहूं तो जीना सीख लेना वर्तमान के हालतों में कुछ सीख लेना हुनर वर्तमान के हालातों में

माँ प्रेम 4

आज भी उस बंधन में बंधा हूँ माँ मोह के बंधन में जो तुमसे है जो मेरे इश्क़ से है टूटता भी हूँ उन यादों के बीच जुड़ता भी हूँ तुम्हरे उम्मीदों के साथ देखो न माँ आज भी बंधा हूँ मैं उस बंधन में मोह के बंधन में ।