सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गाँव प्रेम

यूँ ढूंढने से क्या मिलेगा साहिबा जब पूरा शहर ही ईट का हो, ज़रा घूम आओ वो गाँव जहाँ पूरा घर मिट्टी का हो, तुम पाओगे वो संस्कार, वो प्यार तुम ढल जाओगे उस आकार, फिर बनेगी तुम्हारी मिट्टी सी सौन्धी खुश्बू वाली इश्क़ की कहानी, इश्क़ की खुश्बू , जो हर मौसम आबाद रहेगी, महक उठेगी बारिश की बूंदों से जब पड़ेगी, इश्क़ की मिट्टी से पूरा गांव महक उठेगा, और करता रहेगा सदा के लिए इश्क़ सनम से । ~~~~मिन्टू

ठहर सको

अभी थोड़ा पीछे गया हूं, जो साथ चल सको तो ठहरो अभी थोड़ा वक्त लगेगा तुम तक आने में, जो तुम ठहर सको तो ठहरो वक़्त साथ दे रहा कभी कभी, तुम जीवन भर साथ दे सको तो ठहरो मेरा प्रेम तो तुम तक ही सीमित है, जो तुम अनंत तक चल सको तो ठहरो आशियाना बनाएंगे कविताओं की, जो तुम कविता बन सको तो ठहरो कोई इल्ज़ाम लग जाये मुझपर, जो तुम संभाल सकोगी तो ठहरो साथ रहेगा सदैव मेरा, जो तुम खेवइया बन सको तो ठहरो अभी थोड़ा वक्त लगेगा तुम तक आने में, जो तुम ठहर सको तो ठहरो अभी थोड़ा पीछे गया हूं, जो साथ चल सको तो ठहरो।।

अकेलापन

तुम क्यूँ रहते हो इतना दर्द मे ?  सिर्फ इसलिए न कि इश्क़ कर बैठते हो सबसे, अल्फाज़ो से, कविताओं से, उसकी लिखी जज़्बातों से.... तो सुन लो तुम अकेले आये थे अकेले ही जाओगे वैसे भी तुम आज अकेले ही हो आज पहली बार एहसास हो रहा तुम्हरा( माँ और पापा), पता नही जब तुम थी तो मैं बिखरने से नही डरता था, नही डरता था टूटने से मगर आज फिर से टूट गया , बिखर गया जानती हो, तुम्हारे होने से मुझे एक ऊर्जा मिलती थी मगर अब मैं अब खुद की ही ऊर्जा में जलने लगा हुँ, हो सके तो संभाल लो मुझे उस ताप में जलने से तुम सुन रही हो न माँ.....😢😢😢 ~~~मिन्टू

मेरा प्रेम

वो लिखती है बहुत कमाल , निकाल रख देती है दिल पन्नो पर, मजबूर कर देती है पढ़ने को, वो बहुत लाजवाब है वो नायाब तोहफा है मेरे लिए, मेरी नही है तो क्या हुआ जिसकी भी है वो किसी कोहिनूर से कम नही क्यूँ की वो लिखती है बहुत कमाल, निकाल रख देती है दिल पन्नो पर मैं हर बार कायल हो जाता हुँ उसकी कलम का, मैं कायल हो जाता हूँ उसके अल्फ़ाजो से पिरोए माला का, मैं डूब जाता हूं उसकी लेखनी में, क्यूँ की वो है बहुत कमाल, मेरी नही है तो क्या हुआ जिसकी भी है वो है बहुत लाजवाब, वो है कोहिनूर वो है मेरा प्यार वो है नायाब तोहफा मेरी ज़िंदगी का, मैं संभाल कर रखना चाहता हूं उसे किसी म्यूजियम में रहते है जैसे अज़ीज़, नायाब तोहफे कोई इतिहास जैसा सजा रखा होता, क्यों कि वो भी तो मेरे लिए नायाब है, उसका प्यार मेरे लिए तोहफा । ~~~मिन्टू

कभी बन न सका

भावनाओ में बह जाता हूँ लेकिन कभी नदी न हो सका, गुस्सा हो जाता हूं मगर कभी पत्थर न हो सका, टूट जाता हूँ मगर कभी काँच न हो सका, बिखर जाता हूं लेकिन कभी किसी के  राहों का फूल न हो सका, सिमट जाता हूँ मगर कभी पन्ना न हो सका , लिख पाता हूँ लेकिन कभी कलम न हो सका । ~~~~मिन्टू